नरेंद्र दामोदरदास मोदी 2014 से भारत के 14 वें और वर्तमान प्रधानमंत्री के रूप में सेवारत हैं। वे 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे और वाराणसी के लिए संसद सदस्य हैं। वे केवल भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर हैं। वे अपने निर्णय लेने की श्रमता, अडिग फैसले और साथ ही साथ अपने ड्रेसिंग स्टाइल के कारण चर्चा में रहते है


आज देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें सभी सुख सुविधाएं मिलती है लेकिन अपने बचपन के समय में उनका जीवन ऐसा नहीं था और उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। मोदी एक गरीब परिवार से ताल्लुख रखते थे। बचपन में उनके पिता चाय की स्टाल लगते थे और माँ घरों में काम करती थी।

जब मोदी युवा थे तो वे बेहद ही सामान्य जीवन जीते थे। तब उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वे वो सभी चीजें पूरी कर सके जो वे चाहते हैं। ऐसे में उनके पास अपने कपड़ों को इस्त्री करवाने तक को पैसे नहीं होते थे। मोदी अपने कपड़ों को क्रीज पड़ने से बचाने के लिए उन्हें गद्दे या तकिये के नीचे रख कर सोते थे। इस से उनके कपड़े इस्त्री किए हुए दिखते थे।

पीएम मोदी अब भी कई बार अपनी ड्रेसिंग स्टाइल के कारण चर्चा में रहते हैं और उनका ड्रेसिंग स्टाइल अपने आप में बेहद ही अनोखा है। वे विभिन्न अवसरों के हिसाब से खुद को ड्रेस करते हैं।

Related News