कब थमेगा कोरोना कहर? देश में अब तक 85940 मामले, 24 घंटे में 103 मौतें
देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 85940 हो गई है, जो चीन से भी अब अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 103 लोगों की मौतें हुई हैं और कुल 3970 नए मामले सामने आए हैं। दिन पर दिन मामले बढ़ते जा रहे है। कोरोना चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन भी बढ़ा दिया है। लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना ने ऐसी तहाबी मचाई है कि मौत का आंकड़ा यहां हजार से ज्यादा हो गया है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 29100 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 6564 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1068 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं आई है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 8895 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 123 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3518 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
गुजरात: महाराष्ट्र के बाद कोविड-19 ने सबसे ज्यादा गुजरात में तबाही मचाई है। गुजरात में कोरोना के अब तक 9931 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 606 लोगों की मौत हो चुकी है और 4035 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।