नरेंद्र मोदी को उपहार में मिली थी ये खास गाड़ी, कीमत जानकार रह जाएंगे हैरान
जनवरी 2018 में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास तोहफा दिया था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नरेंद्र मोदी को एक खास जीप भेंट की थी, जिसकी खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
- यह खास जीप जीएलमोबाइल की है, जिसका कुल वजन 1540 किलो है।
- भारतीय मुद्रा के मुताबिक, इस जीप की कीमत करीब 70 लाख रुपए है।
- यह समुद्र के खारे पानी को भी पीने लायक शुद्ध बना देती है।
- दो लोग इस मशीन को आपरेट कर सकते हैं। इस जीप की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- इस खास जीप में लगे मशीन ब्रैकिश वॉटर, कुएं, महासागर, झील अथवा किसी भी जल स्रोत से पानी लेकर उसे शुद्ध बना सकती है।
- इस जीप में लगे यंत्र के माध्यम से केवल आंधे घंटे में पानी को शुद्ध किया जा सकता है।
- इस वाहन को कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसे किसी एक खास जगह सेट करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- इस जीप में लगी मशीन से 2650 गैलन तक पानी आसानी से स्टोर किया जा सकता है।
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने इस जीप में लगे हुए यंत्र से किए साफ पानी को खुद पिया था। जाहिर इस जीप के सदुपयोग से भारत में पानी की किल्लत को कुछ हद तक दूर किया जा सकता है।