बंगाल की CM ममता बनर्जी को अपने अलग और कट्टर फैसले लेने के लिए जाना जाता है, बंगाल के लोगों का उन पर काफी विश्वास है और एक सीएम के तौर पर उन्हें वहां के लोग बेहद पसंद भी करते हैं। लोगों का ममता बनर्जी के प्रति काफी लगाव हैं और वो भी लोगों के हित में ही फैसले लेती है। बंगाल के हित के लिए वो हमेशा हर परिस्थिति में तैयार रहती है। लेकिन इतने अहम फैसले लेने के लिए इतना ऊर्जा खा से ला ती है, क्या आप जानते हैं उनकी सेहत का राज क्या है, आखिर बंगाल की दीदा खाती क्या हैं जिससे वो इतनी एक्टिव रहती हैं।

लॉकडाउन-4 में यूपी वालों को सिर्फ नाम मात्र की मिली राहत, पढ़ें गाइडलाइंस

ममता बनर्जी नाश्ते में मुरमुरे और चाय पीना पसंद करती हैं। दोपहर में वे हल्का खाना ही खाती हैं। वे अपनी सेहत को ध्यान में रख कर हेल्दी खाना लेना ही पसंद करती है। ममता दीदा को तला और ज्यादा तीखा खाना पसंद नहीं है।

मोदी सरकार ने फिर शुरू की पेंशन योजना, जानें कैसे मिलेगा इसका फायदा

उन्हें फ्राइड आलू पकोड़े खाना भी पसंद करती है जिसे बंगाल में अलूर चाप कहा जाता है। ये ममता की पसंदीदा डिश है। ममता दिन भर में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए पानी और जूस आदि भी पीती है।

Related News