राष्ट्रपति के साथ-साथ उपराष्ट्रपति के चुनाव भी होने हैं लेकिन अभी तक ना ही सत्ता पक्ष पार्टी के द्वारा और ना ही विपक्ष के द्वारा अभी तक अपनी उप राष्ट्रपति के उम्मीदवार की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 19 जुलाई तय की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विपक्ष द्वारा सत्ता पक्ष के उम्मीदवार के नाम को लेकर इंतजार किया जा रहा है। वहीं सत्ता पक्ष में कई ऐसे चेहरे हैं जिन्हें लेकर उप राष्ट्रपति पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। ऐसे में सत्तापक्ष आखिरी समय का इंतजार कर रहा है जब वह अपने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगा।
हालांकि जिस समय हम उपराष्ट्रपति पद के चुनावों की बात कर रहे हैं उस समय संख्या बल के अनुसार सत्ता पक्ष के उम्मीदवार का जीतना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं अगर विपक्ष द्वारा भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया जाता है तो इसके लिए चुनाव 6 अगस्त को होना तय किया गया है और उसी दिन उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को भी सामने आ जाना है।

कहीं मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी में एकमात्र मुस्लिम चेहरे के रूप में दिखाई देने वाले मुख्तार अब्बास नकवी को भाजपा का प्रत्याशी बनाया जा सकता है तो वहीं एक बड़ा धड़ा अमरिंदर सिंह को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार मान रहा है। हालांकि मोदी के सत्ता में आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी अक्सर लोगों को अंत समय में चौंकाने के लिए जानी जाती रही है।

ऐसे में इस समय भारतीय जनता पार्टी या एनडीए से उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी कौन होगा यह बात आने वाला समय ही बता सकेगा।

Related News