दोस्तों, आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के विरूद्ध कड़े बयान जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अमरीका के लिए कुछ नहीं किया है, इसके विपरीत पाक सरकार ने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अपने देश में छुपा रखा था।

फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पाक का हर व्यक्ति जानता था कि ओसामा बिन लादेन एबटाबाद वाले ठिकाने पर रह रहा था। जबकि यह जगह पाकिस्तानी मिलिट्री अकादमी के बिल्कुल नजदीक थी। उन्होंने कहा कि हम हर साल पाकिस्तान को 13 अरब डॉलर वित्तीय सहायता देते रहे, लेकिन अब हमने यह मदद बंद कर दी। क्योंकि पाक ने हमारे लिए कुछ नहीं किया।

आपको बता दें कि अमरीका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सेना ने एक ख़ुफ़िया ऑपरेशन में साल 2011 में मार गिराया था। अमेरिका ने यह आॅपरेशन पाकिस्तान के ऐबटाबाद में किया था।

आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका ने पाकिस्‍तान को एक बार फिर से चेताया है कि हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान इसलिए मायने रखता है कि क्योंकि अभी कुछ ही दिनों पहले प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि अल-कायदा के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान बेहद प्रभावी सहयोगी रहा।

Related News