सुषमा स्वराज जो कि भारत की पूर्व विदेश मंत्री रह चुकी हैं, का निधन 6 अगस्त मंगलवार को हो गया है। उनकी उम्र 67 साल थी और दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल ने उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। दरअसल उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई है। उनकी मौत के बाद से ही पूरे देश में गम का माहौल है।

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं समेत पूरे देश की जनता उनके आकस्मिक निधन से सदमे में है। बुधवार को दिल्ली के ही लोधी श्मसान स्थल पर उनका अंतिम संस्कार होगा। तो आइए देखते हैं सुषमा स्वराज की कुछ अनदेखी तस्वीरें।

अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में सुषमा स्वराज ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए। वे सबसे कम उम्र में हरियाणा की सीएम बनी। वह दिल्ली की भी पहली महिला मुख्यमंत्री रही थीं।

सुषमा का जन्म 14 फरवरी 1953 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था। उनके पिता आरएसएस के सदस्य थे। तब सुषमा की रूचि भी राजनीति में काफी अधिक थी।

सुषमा स्वराज ने राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन कम्पलीट की और इसके बाद सुषमा ने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की। वे 1970 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मेंबर भी रह चुकी हैं।

सुषमा स्वराज ने साल 1975 में सुप्रीम कोर्ट के क्रिमिनल लॉयर स्वराज कौशल से विवाह किया।

1977 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद 1984 में वे भारतीय जनता पार्टी की सदस्य बनीं।

1996 में अटल बिहारी वाजपेयी की 13 दिन की सरकार में वे सूचना प्रसारण मंत्री रही थी और तभी उन्होंने लोक सभा की सभी बहस को लाइव टेलीकास्ट करवाने का फैसला किया।

साल 1980, 1984, 1989 में लोकसभा चुनावों में सुषमा स्वराज लगातार तीन बार हार गई। 1990 में वह राज्यसभा से चुनकर संसद पहुंची।

संसद में अपने भाषणों से पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

सुषमा स्वराज सितंबर 2000 से जनवरी 2003 तक सूचना प्रसारण मंत्री रहीं फिर 2003 से मई 2004 तक स्वास्थ और संसदीय कार्य मंत्रालय का भार संभाला।

2014 में मोदी सरकार के समय वे विदेश मंत्री रही। 67 साल की उम्र में एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली।

Related News