Unlock 5 Guideline: अनलॉक-5 की गाइडलाइन्स जारी की, 15 अक्टूबर से खुलेंगे ये सब
केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 की गाइडलाइन्स का ऐलान कर दिया है और अब 15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा होल भी खुलने जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक-5.0 का ऐलान कर दिया है और नये छूट और पाबंदियों को हटाते हुए इसकी नई गाइडलाइन्स गुरुवार से लागू हो जायेंगी।
इन गाइडलाइन्स में केंद्र सरकार ने सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल, स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानोां को लेकर विस्तृत व्यवस्था दी है। अब तक कई बंदिशों के साथ जहां कई सेवायें जारी थी वहीं अब कुछ और सेवाओं को छूट के दायरे में लाया गया है। केंद्र ने 15 अक्टूबर के बाद से सिनेमा हॉल भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की छूट दे दी है।
केंद्र ने राज्य सरकारों पर स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का जिम्मा छोड़ा है। इसके लिये राज्य सरकारें 15 अक्टूबर के बाद अपने स्तर पर फैसला ले सकेंगी।