केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फरीदाबाद में लेंगे देश की आंतरिक सुरक्षा पर मंत्रियो के साथ बैठक
मोदी सरकार के द्वारा देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर हरियाणा के फरीदाबाद जिले में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन होने जा रहा है। फरीदाबाद के सूरजकुंड में 27 और 28 जुलाई को होने वाले इस शिविर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सभी राज्यों के गृहमंत्रियों के अगले 25 सालों में देश की आंतरिक सुरक्षा के रोडमैप को लेकर चर्चा करेंगे।
महिला सुरक्षा पर होगा जोर
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैठक में सबसे अधिक जोर महिला सुरक्षा को लेकर होगा। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने में नारी शक्ति की अहम भूमिका होगी। इसके लिए उन्हें सुरक्षित वातावरण मुहैया कराना जरूरी है।
PM Narendra Modi करेंगे संबोधित
पहली बार हो रहे इस चिंतन शिविर के आखिरी दिन यानि 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए से गृहमंत्रियों को संबोधित भी करेंगे। इस बैठक में सभी राज्यों के गृहमंत्रियों के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक और संघ शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल व प्रशासक भी मौजूद रहेंगे।