इंटरनेट डेस्क: बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने बुधवार को श्रीलंका में बुर्के पर बैन के बाद भारत में भी ऐसी पाबंदी की मांग की है खबरों के अनुसार शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक लेख लिखा गया है जिसमें श्रीलंका सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए बुर्के पर बैन की मांग की गई है बतादें की संपादकीय में लिखा गया है प्रधानमंत्री मोदी से सवाल रावण की लंका में हुआ राम की अयोध्या में कब होगा शीर्षक के साथ ये बात लिखी गई है


आपकों बतादें की अब इस विषय पर राजनीती तेज हो गई है शिवसेना की यह मांग ऐसे समय की है जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है और 3 चरणों की वोटिंग अभी भी बाकी है, पर सूत्रों की माने तो भाजपा ने इसका विरोध किया है, लेकिन भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने भी अब शिवसेना वाली बात दोहरा दी है


आपकों जानकारी के लिए बतादें की श्रीलंका में आतंकी हमले के बाद वहां की सरकार में बुर्के पर पाबंदी लगाई है, इसके बाद शिवसेना ने फ्रांस, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड सहित कई देशों का उदाहरण देते हुए भारत में भी बुर्के और उस तरह के नकाब पर पाबंदी को राष्ट्रहित में बताया है लेिकन इस मामले को लेकर भाजपा.शिवसेना आमने.सामने हुए है, जबकि अब भाजपा.साध्वी प्रज्ञा आमने.सामने नजर आ रही है इस विषय को लेकर बीजेपी के नेता और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने इसका विरोध किया है कहा की भारत में बुर्का में बैन की जरुरत नहीं है, तो वहीं बीजेपी की ओर से भोपाल प्रत्याशी और हिंदूवादी नेता साध्वी प्रज्ञा ने इस पर बैन को देशहित में बताया है

Related News