आज पहली बार मुख्यमंत्री करेंगे " ज्वैलरी शो जस" का उद्घाटन
- सीतापुरा स्थित नोवाटेल कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर में होगी शुरुआत
- इस बार 170 कंपनियां लगा रही ज्वैलरी शो में 275 बूथ
- एक ही छत के नीचे होगा करोड़ों रुपए मूल्य के रत्न-आभूषणों का प्रदर्शन व बिक्री
- इस साल 40 फीसदी बड़ा हो रहा है ज्वैलरी शो जस
जयपुर। जयपुर के जवाहरात व आभूषण कारोबार को बढ़ावा देने के लिए ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से आयोजित किए जा रहे ज्वैलरी शो जस का उद्घाटन इस बार राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होने जा रहे जस-24 के उदघाटन समारोह के विशिष्ठ अतिथि नेशनल जैम्स एण्ड ज्वैलरी काउंसिल ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, कोटा की प्रिंसेस और लाडपुरा विधायक कल्पना देवी होंगी। बिजनेस टू बिजनेस ज्वैलरी शो के रूप में आयोजित हो रहे ज्वैलरी शो जस में इस बार 170 कंपनियां 275 बूथ लगा रही है। जो पिछले साल की तुलना में करीब 40 फीसदी अधिक है।
जस-24 के संयोजक अशोक माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के आगमन की पुष्टि करते हुए बताया कि 2007 में शुरू हुआ एसोसिएशन का ज्वैलरी शो "जस" निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। ज्वैलरी शो "जस" की शुरुआत बिजनेस टू कंज्यूमर ज्वैलरी शो के रूप में हुई थी, जिसे बदल कर अब बिजनेस-टू-बिजनेस शो कर दिया गया है, जो इस साल पांचवी बार होगा। इस बार भी ज्वैलरी शो जस में बड़ी संख्या में बायर्स को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या में बायर्स की मौजूदगी में जस के माध्यम से जयपुर के रंगीन रत्न व आभूषण कारोबार को नई ऊंचाइयां छूने की सफलता मिलेगी। उनका मानना है कि शो में सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। तीन चरणों में होने वाली सुरक्षा जांच के कारण इस बार शो में आगंतुकों को सुरक्षा का स्तर अधिक नजर आएगा। शो में इस बार 161 रंगीन रत्न बूथ, 115 ज्वैलरी बूथ विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे। शो के लिए अब तक 1500 बायर्स का पंजीयन हो चुका है, इसके अलावा 500 बायर्स को विशेष रूप से आमंत्रित भी किया गया है। शो में हिस्सा लेने के लिए ज्वैलर्स एसोसिएशन के करीब 2200 सदस्य अपना पंजीयन करा चुके हैं। जस शों में जयपुर के ज्वैलर्स के अलावा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, मेरठ जैसे शहरों के एग्जीबिटर्स भी हिस्सा ले रहे हैं।
जौहरियों के सबसे सशक्त संगठन ज्वैलर्स एसोसिएशन, जयपुर की ओर से आयोजित ज्वैलरी शो, जस-24 में आगंतुकों की सुविधा के लिए रॉयल लांच तैयार किया गया है, जहां शो के प्रतिभागी ही नहीं आगंतुक भी बिजनेस डील को आगे बढ़ा सकेंगे। ज्वैलरी शो जस, इस बार अपनी भव्यता का नया कीर्तिमान रचने वाला है। शो में एमरल्ड के अलावा इस बार जयपुर की कुंदन- मीना- पोलकी की जड़ाऊ ज्वेलरी का भी भव्य प्रदर्शन होगा। उल्लेखनीय है कि कुंदन- मीना- पोलकी के जड़ाऊ आभूषण में जयपुर की विश्व भर में अलग पहचान है। शो में पारम्परिक आभूषणों के साथ ज्वेलरी के मॉडर्न डिजाइन और लेटेस्ट पैटर्न का भी व्यापक स्तर पर प्रदर्शन होगा। त्रिस्तरीय सुरक्षा में होने वाले ज्वैलरी शो जस में शुक्रवार व शनिवार को नेटवर्किंग ईवनिंग का आयोजन होगा, जिसमें गाला डिनर के साथ एग्जीबिटर्स और ट्रेड बायर बिजनेस नेटवर्किंग कर सकेंगे। शनिवार को ज्वैलरी एमिनेंस अवार्ड नाइट का आयोजन भी किया जाएगा।