Rajasthan: सीएम भजनलाल का बड़ा निर्णय, इन लोगों मिलेगी अब 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जनता के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सीएम भजनलाल ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को नियमानुसार समुचित सहायता एवं इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
सीएम के निर्देशानुसार मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की सहायता आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग की ओर से जिला कलक्टरों के माध्यम से तथा 1-1 लाख रूपए की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने अतिवृष्टि, ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र गिरदावरी करवाकर फसलों के खराबे का आकलन कराने के भी निर्देश दिए।
गौरलतब है कि शुक्रवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से सवाई माधोपुर जिले में 4, दौसा जिले की लालसोट तहसील में 2 और जयपुर जिले की चाकसू तहसील में 1 महिला की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है।
PC: aajtak
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।