प्रधानमंत्री मोदी से शादी करने के लिए एक महीने से धरने पर बैठी थी ये महिला, जानिए
दिल्ली का जंतर-मंतर लंबे समय तक चलनेवाले कई आंदोलनों का साक्षी रहा है, यहां आज तक ना जाने कितने ही आंदोलन हुए जिनसे देश की दशा और दिशा भी बदली है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं जंतर-मंतर पर हुए आंदोलनों में से एक अनोखे आंदोलन के बारे में, जो आपको हैरत में डाल देगा।
ये कहानी तब की है जब एक महिला ने देश के प्रधानमंत्री मोदी से शादी करने के लिए अनशन पर बैठी हुई थी ये जयपुर की रहनेवाली 45 साल की जय शांति शर्मा एक महीने से भूख हड़ताल पर बैठी थीं।
भूख हड़ताल पर बैठी इस महिला की मानें तो वो प्रधानमंत्री से मोदी से शादी करना चाहती है क्योंकि सिर्फ वो ही एक ऐसे इंसान हैं जो इस महिला को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
जय शांति नाम की इस महिला का कहना है कि शादी के एक साल बाद ही जय शांति के पति ने साल 1989 में उन्हें छोड़ दिया था, तब से लेकर अब तक वो अकेली ही हैं, हालांकि उस महिला को कई लोगों की तरफ से शादी का प्रस्ताव भी मिला लेकिन उनका दिल तो प्रधानमंत्री मोदी के लिए ही धड़क रहा है।