भारत का यह युद्धपोत कोच्चि जितने बड़े शहर को बिजली देने में है सक्षम, जानें इसकी ताकत ?
भारतीय नौसेना का विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत समंदर पर एक चलता-फिरता शहर है। बता दें कि यह ताकतवर युद्धपोत कोच्चि जितने बड़े शहर को बिजली देने में सक्षम है। आईएनएस विक्रांत के पास इतनी ताकत है कि यह कराची जैसे मेट्रो शहर को चंद मिनटों में तबाह कर सकता है। मतलब साफ है, इंडियन मिलिट्री की ताकतवर हथियारों में से एक है आईएनएस विक्रांत।
पाकिस्तान की नौसेना के पास ऐसे युद्धपोत चलाने की भी क्षमता नहीं है। भारत को इस विशालकाय विक्रांत की खूबियों पर गर्व है। आइए जानें, ताकतवर विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत की विशेषताएं।
- इस युद्धपोत के निर्माण में करीब 16 हजार टन वेपन ग्रेड स्टील का इस्तेमाल किया गया है। यह सतह से 50 फीट ऊंचा, 262 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा है।
- युद्धपोत विक्रांत पर 35 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर तैनात करने की क्षमता है। विक्रांत पर बने दो रनवे से हर तीन मिनट पर एक विमान उड़ सकते हैं।
-विमानवाहक युद्धपोत विक्रांत पर करीब 1600 नौसैनिक तैनात करने की क्षमता है। विक्रांत कई आधुनिक किस्म की हथियार प्रणाली से युक्त है।
गौरतलब है कि भारतीय नौसेना के पास विक्रांत की तरह आईएनएस विराट के रूप में एक युद्धपोत पहले से ही मौजूद है। बता दें कि मौजूदा समय में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे शक्तिशाली देशों के पास ही इतने बड़े युद्धपोत हैं।