अटल बिहारी वाजपेयी के दिल के बेहद करीब रही थी ये राजकुमारी, लेकिन इस वजह से नहीं हो पाई शादी
देश के बड़े नेताओं में शुमार रहे अटल बिहारी वाजयेपी कभी विवाह के बंधन में नहीं बंधे, लेकिन उन्होंने प्रेम का स्वाद जरूर चखा। कहा जाता है कि अटल जी को सच्ची मुहब्बत हुई थी वह भी एक 'राजकुमारी' से।
अटल बिहारी वाजपेयी और राजकुमार कौल दोनों कॉलेज में अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें पता ही नहीं चला।
अटल बिहार वाजपेयी ने हिम्मत दिखाते हुए कलम उठाई और अपने दिल का हाल लिख दिया। उन्होंने अपने प्यार को प्रेम पत्र लिखा। राजकुमारी कौल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो अटल बिहारी वाजयेपी निराश हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि अटल इस रिश्ते के टूटने से इतने दुखी थे कि उन्होंने कभी शादी ही नहीं की।
इसके बाद अटल ने अपना जीवन संघ सेवा और राजनीति में लगा दिया। वक्त आगे बढ़ता रहा। अटल बिहारी वाजपेयी भी राजनीति में नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहे थे। लेकिन वह अपने प्यार को नहीं भूले। उनके ऊपर लिखी गई किताब "अटल बिहारी वाजपेयीः ए मैन ऑफ आल सीजंस" में वाजपेयी की जिंदगी के बारे में कई खुलासे हुए हैं। किताब के लेखक और पत्रकार किंशुक नाग ने लिखा कि राजकुमारी के सरकारी अधिकारी पिता ने उनकी शादी एक युवा कॉलेज टीचर ब्रिज नारायण कौल से कर दी। किताब के अनुसार राजकुमारी कौल अटल जी से शादी करना चाहती थीं, लेकिन घर में इसका जबरदस्त विरोध हुआ। हालांकि अटल ब्राह्मण थे लेकिन कौल अपने को कहीं बेहतर कुल का मानते थे।