बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की कमान वरिष्ठ नेता कमलनाथ के हाथों में सौंप दी है। इस बात का इजहार राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए बहुत ही शानदार अंदाज में किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के महानतम लेखकों में शुमार किए जाने वाले लियो टॉलस्टॉय के कथन के साथ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बांहों में बाहें डालकर एक तस्वीर पोस्ट की है। राहुल गांधी ने लिखा है कि- सब्र और समय सबसे ताकतवर योद्धा हैं।

ट्विटर पर पोस्ट की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। मतलब साफ है कि अभी समय कमलनाथ का है और ज्योतिरादित्य को सब्र करना होगा। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि कांग्रेस के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव 2019 में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।

बता दें कि गुरुवार देर रात नई दिल्ली में अपने आवास पर मौजूद राहुल गांधी ने पर्यवेक्षकों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, नवनिर्वाचित विधायकों तथा कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ के नाम पर अंतिम मुहर लगाई।

Related News