भारत-चीन तनाव के बीच अचानक लद्दाख पहुंचने के पीछे ये है प्रधानमंत्री मोदी की रणनीति
बॉर्डर पर भारत और चीन की तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बड़ा सरप्राइज दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह-सुबह सूरज उगने से भी पहले अचानक लद्दाख दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी के इस दौरे की तस्वीरें अब सामने आने लगी हैं। वहां मोदी ने आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से बात की। यह बॉर्डर की फॉरवर्ड लोकेशन है।
मोदी का यह दौरा चीन को संदेश भी है कि देश फौज के साथ खड़ा है। पीएम मोदी के साथ इस दौरे पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एम एम नरवणे भी मौजूद हैं।
अचानक लेह पहुंचने के पीछे चीन को संदेश देने जैसा है। वहां पहुंचकर मोदी ने जवानों से बात की। बॉर्डर पर ताजा स्थिति क्या है मोदी ने इसका भी अपडेट लिया। गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में जो जवान घायल हुए थे पीएम मोदी उनसे भी मिलनेवाले हैं।