राहुल गांधी की तारीफ में शिवसेना के मुखपत्र सामना ने लिखी यह हेडलाइन
इंटरनेट डेस्क। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पीएम मोदी की दी गई झप्पी आजकल सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है। योग गुरू रामदेव ने भी मोदी सरकार को एक लंबी चौड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल की झप्पी पर उनकी जमकर तारीफ की है। इस बार राहुल गांधी और पीएम मोदी के गले मिलन पर शिवसेना ने अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी की जमकर चुटकी ली है। शिव सेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है।
मुखपत्र सामना ने अपनी हेडलाइन में राहुल गांधी के लिए लिखा है कि भाई तू तो छा गया...। आगे यह भी लिखा है कि राहुल के भाषण ने यह जता दिया है कि खुद को देश का चौकीदार बताने वाले अब उद्योगपतियों के भागीदार बन चुके हैं। इस जुमले को मुखपत्र सामना ने हाइलाइट किया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने बीजद के साथ वॉकआउट किया था। मत विभाजन के समय शिवसेना के 18 सांसद सदन में उपस्थित नहीं थे। इस तरह मोदी सरकार सदन में अपना बहुमत साबित करने में सफल रही। मोदी सरकार को विपक्ष के 126 वोटों के मुकाबले कुल 325 वोट मिले।
गौरतलब है कि मत विभाजन से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में किसान आंदोलन, राफेल डी, नोटबंदी और जीएसटी जैसे कई संवेदनशील मुददों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। भाषण खत्म करने के बाद राहुल गांधी सीधे पीएम मोदी के पास गए और उनसे गले मिले। इसके बाद अपनी सीट पर जाकर बैठ गए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई देने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें थम्स अप किया। इसके बाद राहुल गांधी ने हंसते हुए सिंधिया को आंख मार दी।