Pakistan के नाम है यह गजब रिकॉर्ड, आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया कार्यकाल पूरा
पॉलिटिक्स डेस्क। दोस्तों हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार गिर चुकी है। बता दे की इमरान खान की सरकार गिरने के बाद 70 वर्षीय शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई है। वो तीन बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। दोस्तों शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनते ही पाकिस्तान का एक गजब रिकॉर्ड टूटने से बच गया। बता दें कि पाकिस्तान में आज तक कोई भी प्रधानमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है। जी हां दोस्तों यह बात सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरूरी, लेकिन यह सच है। जब से पाकिस्तान आजाद हुआ है तब से लेकर आज तक पाकिस्तान का कोई प्रधानमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने में सफल नहीं हो सका है।