इन राज्यों ने दे दिए संकेत, 15 जून से देशभर में लॉकडाउन.....
शरीर में दिखने वाले ये लक्षण आपकी कमजोर इम्युनिटी की तरफ करता है इशारा
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में देश के तमाम राज्यों ने अनलॉक 1 में अब ढिलाई वापस लेने का फैसला किया है। भारत कोरोना केस के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। अब तक भारत में 2.98 लाख केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 8500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
बिना लक्षण वाला कोरोना है ज्यादा खतरनाक, इसको पहचानने का ये हैं तरीका
कुछ राज्य ने एक बार फिर लॉक डॉउन लगाने पर विचार कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब में अगले 2 महीने में कोरोना महामारी चरम पर होगी। इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि वीकेंड और पब्लिक हॉलीडे सभी तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाए।
लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को सरकार से पूछा कि चेन्नई में लॉकडाउन क्यों नहीं लगाया जा सकता। सरकार से इस पर शुक्रवार को जवाब मांगा गया है। मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में कोरोना के सबसे ज्यादा केस हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने फैसला किया है कि राजधानी वीकेंड पर दो दिन बंद रहा करेगी।