चीन के अमीर कारोबारी हुई का यान को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे धनी इंसान मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे रईस शख्स बन चुके हैं। उनके पास कई ऐसी महंगी चीजें हैं, जिन्हें केवल वहीं खरीद सकते हैं।

एंटीलिया
ब्रिटेन के बर्मिंघम पैलेस के बाद सबसे महंगी रिहाइशी प्रॉपर्टी मुकेश अंबानी के पास है। उनके इस घर का नाम एंटीलिया है, जिसकी कीमत 2.72 लाख करोड़ रुपए है। 27 मंजिले इस मकान में 9 लिफ्ट लगे हैं। इतना ही नहीं 50 लोगों की क्षमता वाला एक होम थियेटर, तीन हेलिपैड तथा मल्टी स्टोरी गैराज है, जिसमें करीब 168 गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं।

बीएमडब्ल्यू 760एलआई
मुकेश अंबानी बीएमडब्ल्यू 760एलआई से सफर करते हैं। इस गाड़ी कीमत 8.5 करोड़ रुपए है। बुलेटप्रूफ इस कार के फ्यूल टैंक में भी आग नहीं लग सकती। यह गाड़ी छोटे-मोटे धमाकों को भी झेल सकती है। इसमें बोर्ड कॉन्फ्रेंस सेंटर, लैपटॉप और टीवी स्क्रीन है

इसके अलावा उनके मेबैक 62, मर्सिडीज बेंज एस क्लास, एस्टॉन मार्टिन रैपिड, रोल्स रॉयस फैंटम जैसी दुनिया की सबसे महंगी कारें मौजूद हैं।

फॉल्कन
हवाई सफर करने के लिए मुकेश अंबानी के पास फॉल्कन 900 ईएक्स, एयरबस 319 जेट भी है। जिसकी कीमत 242 करोड़ है। इस जेट विमान को साल 2007 में मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को जन्म दिन के तोहफे में दिया था। बता दें कि बोइंग बिजनेस जेट की कीमत 73 मिलियन डॉलर है, तो वहीं फॉलकन 900 इएक्स की कीमत 43.3 मीलियन डॉलर है। इन विमानों सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

Related News