इंटरनेट डेस्क: लोकसभा चुनाव 2019 जीतकर 17वीं लोकसभा का हिस्सा बनी पश्चिम बंगाल की ख्ूाबसूरत एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है, उन्हें अब तक की सबसे खूबसूरत सांसद बताया जा रहा है आपकों जानकारी के लिए बतादें की राजनीति में आने से पहले मिमी एक फिल्म अभिनेत्री भी है, आपकों बतादें की इसी साल उनकी दो फिल्में रिलीज को तैयार हैं जानकारी अनुसार मिमी चक्रवर्ती को इस बार ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस टीएमसी का टिकट देकर चुनाव मैंदान में उतारा था


ऐसे में मिमी ने पंश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से विजयी हासिल की है लोकसभा चुनाव 2019 जीतकर आई पश्चिम बंगाल की मिमी चक्रवर्ती की सोशल मीडिया में जमकर प्रशंसा हो रही है, सोशल मीडयिा पर उन्हें सबसे खूबसूरत सांसद होने का खिताब भी फैंस ने दे दिया है आपकों बतादें की मिमी चक्रवर्ती ने करीब तीन लाख वोटों के अंतर से इस बार का लोकसभा चुनाव जीता हैै, वैसे चुनाव प्रचार के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा था


30 साल की ग्लैमरस अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने साल 2008 में एक्टिंग करयिर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने टीवी शो से भी खूब पॉपुलैरिटी मिली वहीं फेमिना मिस इंडिया का भी मिमी हिस्सा रह चुकी है मिमी सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती है हर थोड़े दिन में अपनी फोटोश सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है

Related News