कुछ ऐसा है पाकिस्तान PM इमरान का खान-पान, जानिये
इंटरनेट डेस्क। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने शुक्रवार (17 अगस्त) को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस समारोह में भारतीय क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे। साथ ही पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर बाजवा समेत कई नेता मौजूद थे।
आपको बता दें इमरान खान के कई रंगीले शौक है। जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे। उनमे से एक है खाने का। इमरान खाने के ज्यादा शौकीन नहीं हैं। उन्हें जो भी मिल जाए वो बस खा लेते हैं, पर अगर वेज और नॉन-वेज की बात करें तो यकीनन उन्हें नॉन-वेज ज्यादा पसंद आता है। नॉन वेज में रोस्टेड देसी मुर्गी उनकी पहली पसंद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोजे के दौरान इमरान सेहरी में दही, अंडे और फ्रूट्स लेते हैं। वहीं इफ्तार में वो नॉर्मल भोजन करना ही पसंद करते हैं। इफ्तार में रखे समोसे और पकौड़ों से वो दूर ही रहते है।
एक बार मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने बताया था कि इमरान अपने खान-पान पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और इस बात पर हामी भरते हुए इमरान ने यह खुद भी कहा है कि वे खान-पान के मामले में वाकई लापरवाह हैं। कभी-कभार तो वे अपने नौकरों के घर से भी खाना मंगवाकर खा लिया करते हैं, तो कई बार तो बिना खाए-पिए ही सो जाते हैं।