ऐसा दिखाई देता है कोरोना वायरस ग्रस्त रोगी का X-Ray, जानिए क्यों घुटता है दम
कोरोनावायरस से भारत में भी एक मौत हो चुकी है। 76 वर्षीय बुजुर्ग कोरोनावायरस से ग्रस्त होने के कारण अपनी जिंदगी खो चूका है। सबसे पहले ये वायरस चीन में शुरू हुआ और अब पूरी दुनिया में फैल चूका है।
वहीं अब चीन के एक आदमी के X-Ray की तस्वीरें वायरल हो रही है जिस से पता चलता है कि कैसे ये वायरस इंसान का दम घोटने लगता है और उसे सांस लेने में समस्या होने लगती है।
ब्लैक एंड व्हाइट एक्स-रे में आपको ढेर सारे सफेद चकत्ते दिखाई देंगे। एक्स-रे में दिख रहे यही स्पॉट कोरोना वायरस से प्रभावित हिस्सा हैं। कोरोनावायरस बाद में यहाँ बलगम बनाने लगता है जिसके चलते व्यक्ति का दम घुटने लगता है और उसकी मौत हो जाती है।
यानी फेफड़े में जिस जगह हवा होनी चाहिए, वहां पर कोरोना वायरस विकसित हो चुका है। जो एक्स-रे देखने को मिला है वो सोर्स और मर्स बिमारियों से मिलता है लेकिन इसका एक्सरे उस से ज्यादा भयावह हैं।
ये तस्वीरें रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RSNA) द्वारा जारी की गई हैं। लोगों का सीटीस्केन और एक्सरे करने के बाद ये तस्वीरें पोस्ट की गई हैं।