अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. ये उनकी पहली भारत यात्रा है. गुजरात में लैंडिंग के बाद ट्रंप सबसे पहले जाएंगे मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम, जिसका उन्हें उद्घाटन करना है. सड़क के रास्ते ट्रंप जिस कार से स्टेडियम पहुंचेंगे, वो उनकी अपनी होगी। वैसे आपको बता दे अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की कार लाखों में एक है।

अमेरिकी राष्ट्रपति कभी भी विदेशी दौरा करते हैं तो उनकी ये खास लिमोजिन कार कम से कम 14 वाहनों के काफिले के बीचों-बीच चलती है। ये कार बम के अटैक, केमिकल अटैक और यहाँ तक की न्यूक्लियर अटैक प्रूफ है। यानि यह सुरक्षा के लिहाज एकदम परफेक्ट कार है।

इस कार में ड्राइवर की सीट के पास ही पूरा कम्युनिकेशन सिस्टम होता है। ये वाहन जीपीएस से लैस होता है। इस कार का ड्राइवर खुद एक जाबांज कमांडो होता है, जो किसी भी हालत में कार को ड्राइव करने में सक्षम होता है। जिन्हे खास तरह की ट्रेनिंग मिली होती है।

राष्ट्रपति पीछे कार में छह या सात लोगों के साथ बैठ सकते हैं और हर सीट को ग्लास से चैंबर के रूप में अलग कर सकते हैं। इस ग्लास को ऊपर नीचे करने का बटन सिर्फ प्रेसीडेंट के पास होता है।

कार की विंडो और आगे की स्क्रीन ग्लास के पांच लेयर्स से बनी होती है। जिस पर किसी भी तरह की गोली या बम काम नहीं करता है। और इस कार में केवल ड्राइवर विंडो ही खुलती है, वो भी केवल तीन इंच।


Related News