कोरोना वायरस कहर के बीच देश को बड़ी राहत मिली है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बड़ी गिरावट सामने आई है। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 26567 नए पॉजिटिव केस आए हैं, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 97,03,770 हो गई है। सोमवार को दर्ज किए गए कोरोना केसों से तुलना की जाए तो करीब 6 हजार का अंतर दिख रहा है।

मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 1,40,958 मौत हो चुकी है, जिनमें से 385 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है। सोमवार को 140 दिनों बाद कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख के नीचे 396729 दर्ज की गई थी। आज भी यह संख्या कल से कम 3,83,866 ही है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे।

Related News