भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी की 20 रुपए के नए नोट की Notification, जानिए कैसा होगा यह नोट
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक 20 रुपए का नया नोट जल्द ही जारी करेगा। इस नए नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। Reserve Bank of India ने शुक्रवार 26 अप्रैल को 20 रूपए के नए नोट की अधिसूचना जारी की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 20 रूपए का नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे। आइए जानें, 20 रूपए के नए नोट की खासियतें।
— 20 रूपए का यह नया नोट हल्के पीले रंग का होगा। इस नोट पर पीछे की ओर एलोरा की गुफाएं अंकित होंगी।
— इस नए नोट के अगले हिस्से पर महात्मा गांधी का चित्र बीच में बना है।
— देवनागरी लिपी तथा अंग्रेजी के अंकों में नोट का मूल्य RBI, भारत India और 20 माइक्रो लेटर्स में लिखा होगा।
— इस नए नोट के अगले हिस्से गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, आरबीआई का emblem महात्मा गांधी के चित्र के दाहिनी ओर होगा। जबकि नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ का चिन्ह बना होगा।
—नोट का नंबर बाएं से दाहिनी ओर बढ़ते आकार में छपा होगा।
— नोट को पलटने पर देश की सांस्कृतिक विरासत कर झलक मिलेगी। नोट के पिछले हिस्से पर एलोरा के गुफाओं का चित्र अंकित होगा।
— नोट के पिछले हिस्से पर बायीं तरफ वर्ष, स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो और भाषा की पट्टी होगी।
— इस नए नोट की लंबाई 129 मिलीमीटर और चौड़ाई 63 मिलीमीटर होगी।