नई सरकार ईआरसीपी के नाम पर थोथी वाहवाही लेने का कर रही है काम: Ashok Gehlot
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही अब प्रदेश भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी पर ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा पूरा नहीं करने की बात कही है। अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से ईआरसीपी को लेकर बड़ी बात कही है।
अशोक गहलोत नेे इस संबंध में ट्वीट किया कि हमारी सरकार ने ईआरसीपी का काम शुरू किया था जिसके तहत नौनेरा और ईसरदा बांध बनने शुरू हो गए थे। कोविड के कारण करीब 2 साल काम बंद रहा पर अब नौनेरा बांध का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद भी आगे का काम चलता रहे उसके लिए हमारी सरकार ने 13,500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। प्रधानमंत्री ने दो बार ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा किया था जो उन्होंने पूरा नहीं किया।
जनता के बीच नहीं रखा गया है एमओयू
नई सरकार ईआरसीपी के नाम पर थोथी वाहवाही लेने का काम कर रही है जबकि राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच हुए एमओयू को जनता के बीच नहीं रखा गया है और ना ही पानी की मात्रा का कोई जिक्र है। ईआरसीपीको केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलवाकर पुराने डीपीआर के मुताबिक सिंचाई के पानी सहित ईआरसीपी बनाने से हमारे हित सुरक्षित रहते।
एमपी सरकार के साथ हुआ एमओयू करे सार्वजनिक
राजस्थान सरकार जल्दी से जल्दी एमपी सरकार के साथ हुआ एमओयू सार्वजनिक करे जिससे राजस्थान की जनता को पता चले कि उनके हित सुरक्षित रहे हैं या नहीं। ऐसा लगता है कि इस एमओयू से बस राज्य सरकार और केन्द्र सरकार ने चुनाव से पहले फेस सेविंग का एक प्रयास किया है।
PC: barandbench