बीजेपी की सरकारों ने युवाओं का भविष्य बेरोजगारी के अंधकार में झोंक दिया है: Tika Ram Jully
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने देश में बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में ट्वीट किया कि देश में बेरोजगारी का सच जान लीजिए। हरियाणा में चपरासी के 12 पदों पर भर्ती निकली। इन 12 पदों के लिए 9,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया।
बेरोजगारी का ऐसा भयावह आलम कि चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवा B. Tech, M. Tech डिग्रीधारी हैं। बीजेपी देश के युवाओं की दुश्मन है, क्योंकि ना ये नौकरी दे पा रहे हैं और ना ही पेपर लीक होने से बचा पा रहे हैं। बीजेपी की सरकारों ने युवाओं का भविष्य बेरोजगारी के अंधकार में झोंक दिया है।
इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि 400 पार का प्रचार और राजस्थान में 25 सीटो पर जीत भाजपा के लिए मुंगेरी लाल के सपनों जैसी है। जो लोग विकास के बड़े बड़े दावे करके जनता को गुमराह करना चाह रहे है उनके दावो की पोल उनके अपने विधायक और कार्यकर्ता खोलने लग गये है।
जोधपुर में जिस प्रकार से भाजपा की लड़ाई सडक़ों पर आ पहुंची है उस से साफ स्पष्ट है कि भाजपा जनहित से हट के अपनी गुटबाजी में लग गयी है। गजेंद्र शेखावत द्वारा अगर प्रदेश के हित में किंचित कार्य भी किये गये होते तो इस प्रकार नाराजगी का मंजर ना देखना पड़ता। वैसे लोकसभा चुनावों में भाजपा नेताओ को जनता के विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
PC: newstimestoday
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।