इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बावजूद अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। प्रदेश में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चन्द्र बैरवा के बाद 22 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

सीएम भजन लाल शर्मा, दो डिप्टी सीएम-दीया कुमारी और डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा सहित मंत्रियों की कुल संख्या 25 हो गई है। अब इन मंत्रियों के बीच में विभागों का बंटरवारा होना है। खबरों की मानें तो प्रदेश में अभी गृह मंत्रालय को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इस विभाग के चार मंत्री चार दावेदार बताए जा रहे हैं।

खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के अलावा किरोड़ीलाल मीणा, दीया कुमारी और राज्यवर्धन राठौड़ ये मंत्रालय देना चाहते हैं। अब समय ही बनाएगा कि इनमें से किसे ये मंत्रालय मिलेगा। गौरतलब है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को 115 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी।

PC: bbc

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News