Bharat Jodo Yatra में भारत का नहीं इस देश का बजने लगा राष्ट्रगान
इंटरनेट डेस्क। भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में सात सिंतबर से निकाली जा रही है। इस यात्रा को लगभग ढ़ाई महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। राहुल गांधी खुद इस यात्रा में मौजूद रहते है, लेकिन इस बार उनकी मौजूदगी में ही एक बड़ी गड़बड़ हो गई, और वो भी ऐसी की राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर आ गए
जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी राष्ट्रगान बजाने के लिए बोल रहे थे, लेकिन वो खुद भी बार बार कंफ्यूज हो रहे थे और राष्ट्रगान की जगह राष्ट्रगीत बोलते दिख रहे थे ऐसे में राहुल गांधी को शर्मिंदा होना पड़ा। बीजेपी सहित कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने इसकों लेकर राहुल गांधी कोे निशाने पर लिया है
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में राहुल गांधी राष्ट्रगान बजाने को कहते हैं। ऐसे में शायद कुछ कंफ्यूजन हो जाता है और राष्ट्रगान की जगह नेपाली राष्ट्रगान बज उठता है। इसकी को लेकर राहुल गांधी एक बार फिर निशाने पर है।