कोरोना कहर के बीच खबर ऐसी है कि थाइलैंड में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच राजा अपना देश छोड़कर जर्मनी भाग गए थे, साथ ही अपनी 20 गर्लफ्रेंड को भी लेकर गया है वह एक लग्जरी होटल में खुद को आइसोलेट किए हुए हैं। अब सवाल ये है कि इस संकट में जहां हर देश सरकार अपने जनता को बचने के लिए अहम् फैसला ले रही है वही थाइलैंड के राजा ने अपना जनता का साथ छोड़ दिया है।

बताया जा रहा है कि राजा बैंकोक से 19 हजार किमी दूर जर्मनी के बावरिया शहर के लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैं। राजा की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। लेकिन आपको बता दें कि थाइलैंड में अगर आप किसी राजा की आलोचना करते हैं तो ये अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए आपको 35 साल की सजा भी हो सकती है।

पिता की मौत के तीन सालों बाद 2019 के मई में महा वजिरालॉन्गकोर्न को राजा बनाया गया था। राजा ने चार बार शादी की है। राजा ने महिला वेटर और बॉडीगार्ड से ही शादी कर ली थी। आपको बता दें कि थाइलैंड में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले हैं और करीब 40 लोगों की मौत हो गई है।

Related News