राहुल गाँधी पर आया बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का दिल, जानिए नाम
आज के समय में राहुल गांधी एक ऐसे नेता है जिनका सबसे ज़्यादा मज़ाक उड़ाया जाता है, लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब लड़कियां उनके हैंडसम लुक पर मरती थी। बात करे बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस करीना कपूर की तो उन्होंने खुद ये बात बोली है कि वो राहुल गांधी को डेट करने की इच्छा भी रखती थीं। दरअसल ये बात करीना ने एक इंटरव्यू में कही थी।
The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression
बात करे करीना कपूर की तो शादी से पहले राहुल के लिए उनका दिल धड़कता था, इस बात को करीना ने सब के सामने बया किया था। करीना कपूर किसी जमाने में राहुल को बहुत ज्यादा पसंद करती थी और राहुल की फोटो को हर समय निहारती रहती थी। करीना ने सिमि ग्रेवाल के फेमस चैट शो ‘रान्डिवू विथ सिमी ग्रेवाल’ में ये बात कही थी।
The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression
करीना कपूर ने इंटरव्यू में कहा था- मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि यह विवादित हो। मैं राहुल गांधी को बेहतर तरीके से जानना चाहती हूं। मैं एक फिल्मी घराने से आती हूं और वह एक बड़े राजनीतिक परिवार से। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे बीच की बातचीत दिलचस्प होगी।
The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression