शिवसेना संस्‍थापक बाल ठाकरे को महाराष्‍ट्र की सियासत में कद्दावर और दबंग नेता के तौर पर माना जाता था। महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार की सरकार बन चुकी है। उद्धव ठाकरे राज्य के सीएम बन चुके हैं। कहा जाता है कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जानने वाले और उनके करीबी लोग उनकी सामने विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे।

लेकिन उनके ही परिवार के एक सदस्य ने उनके खिलाफ बगावत कर दी थी, कहा जाता है कि उनके बेटे बिंदू माधव ठाकरे की बेटी नेहा बाल ठाकरे ने एक मुस्लिम युवक से शादी करने के लिए परिवार से बगावत कर दी थी।

इस बात का खुलासा लेखिका सुजाता आनंदन ने बाल ठाकरे पर लिखी किताब 'हिंदू हृदय सम्राट- हाऊ द शिवसेना चेंज्ड मुंबई फॉरएवर' में इस घटना का जिक्र विस्‍तार से किया है., वह लिखती हैं कि पाकिस्‍तान से खबर उड़ी कि बाल ठाकरे की पोती ने परिवार के खिलाफ जाकर एक मुस्लिम लड़के से शादी कर ली है, साथ ही कहा गया कि बाल ठाकरे इससे नाराज होकर पोती की शादी में भी नहीं गए।

Related News