लोकसभा चुनाव: जिद पर अड़े तेज प्रताप, राजद के खिलाफ उतार दिए प्रत्याशी
इंटरनेट डेस्क: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सभी पार्टी दल अपने उम्मीदवारों को लेकर कई तरह के बदलाव करते नजर आ रही है तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बगावती तेवर पहले से अब ज्याद तेज हो गए है। गौरतलब है की शिवहर और जहानाबाद लोकसभा सीट से प्रताप यादव को अपनी पसंद के दो उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिए जाने तथा विरोध करने के बाद भी सारण लोकसभा सीट पर अपने ससुर चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाए जाने से बौखलाए तेज प्रताप यादव ने लालू राबड़ी मोर्चा बनाकर जहानाबाद, शिवहर, पश्चिम चंपारण व वैशाली से अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
खबरों की माने तो सोमवार को पार्टी की बैठक आयोजित की गई उसके बाद वैशाली से उनके घोषित उम्मीदवार बलिन्दर दास ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। लालू.राबड़ी मोर्चा के प्रत्याशी बालिन्दर दास ने हाजीपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा हैा इसे लेकर दास का कहना है कि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव के आदेश पर उन्होंने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि उनके पक्ष में वोट मांगने के लिए तेज प्रताप यादव हाजीपुर आ सकते है।
गौरतलब है की हाजीपुर लोकसभा सीट से राजद ने शिवचंद्र राम को उम्मीदवार चुना है। लेकिन तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ ही अपना एक नया उम्मीदवार मैदान मेें उतार दिया है। अब ये मुकाबला पहले से ज्याद जटिल हो गया है आपकों बतादें की बलिंदर दास और राजद के शिवचंद राम के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग की तरफ से लोक जनशक्ति पार्टी लोजपा के पशुपति पारस भी चुनावी घमासन में शामिल है ।