सुशांत सिंह राजपूत का अचानक से आत्महत्या कर लेना किसी सदमे से काम नहीं है पूरा देश अभी इसी बात को लेकर सवाल जवाब कर रह अहइ आखिर ऐसा सुशांत ने क्यों किया, आपको बता दे एक्टर के साथ-साथ 3 कंपनियों के मलिक भी थे। फिल्मों से परे, सुशांत का प्रौद्योगिकी के लिए अपना एक जुनून था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, सुशांत ने पहली कंपनी साल 2018 में खोली थी जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, वर्चुअल रिएलिटी और ऑगुमेंटेंड रिएलिटी पर काम करती थी। सुशांत की दूसरी कंपनी का नाम Vividrage Rhealityx है। ये नाम उन्होंने रिया के नाम पर रखा था। ये कंपनी भी मिक्स्ड रिएलिटी और तकनीक के क्षेत्र में काम करती है। सुशांत की तीसरी कंपनी स्वास्थ्य कल्याण और एजुकेशन रिसर्च, इन्टलेक्चुअल प्रॉपर्टी पर काम करती है। इन 3 कंपनियों की स्थापना कर उन्होंने उद्यमी बनकर सपनों को पूरा करने के बारे में सोचा था।

बता दे, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्यों सुशांत ने सुसाइड किया। पुलिस ने अब तक सुशांत के परिवार सहित 13 लोगों से पूछताछ कर ली है।

Related News