Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई करेगी 'मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण, इससे पहले देश में 2 बार हुई है ऐसी जांच
अभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले में सीबीआई लगातार जांच कर रही है. सीबीआई उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है, इसी क्रम में कल यह जानकारी सामने आयी कि सीबीआई सुशांत का मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण करेगी, यह प्रकिया ऐसी है कि इसे दिमाग का पोस्टमार्टम तक कहा जा सकता है।
इस मनोवैज्ञानिक परीक्षण में सीबीआई की सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम सुशांत की जिंदगी से जुड़े हर पक्ष की जांच करेगी। सीबीआई अभिनेता के मिजाज, व्यवहार के पैटर्न और यहां तक कि व्यक्तिगत पहचान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए भी जांच करेगी, ताकि सुशांत की मृत्यु के दिनों में उनकी मानसिक स्थिति का एक समग्र चित्र बनाया जा सके। सूत्रों ने बताया कि यह दिमाग के पोस्टमार्टम करने जैसा होगा।
यह प्रक्रिया बहुत जटिल होती है और अबतक देश में मात्र दो बार इस तरह का परीक्षण किया गया है। कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर और बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या मामले में इस तरह की जांच की गयी है, अगर सुशांत का भी मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण हुआ तो यह तीसरा मामला होगा जिसमें यह जांच की जायेगी।