पांच लड़ाकू विमानों को एक साथ धूल में मिला सकती है इंडियन आर्मी की यह मिसाइल
भारतीय सेना अपने रणबांकुरों की बहादुरी और घातक हथियारों के दम पर दुनिया की ताकत सेनाओं में शुमार करती है। भारत सेना के इन घातक हथियारों में सुपसोनिक मिसाइलों का विशेष स्थान है। सेना की खतरनाक मिसाइलों अग्नि, पृथ्वी, त्रिशूल, नाग, ब्रहमोस और आकाश के चलते दुश्मन देश भारत से खौंफ खाते हैं।
इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जमीन से हवा में मार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइल आकाश के बारे में। जी हां, स्वदेशी तकनीक पर बनी सुपरसोनिक मिसाइल आकाश वायुसेना का हिस्सा बन चुकी है। सुपरसोनिक मिसाइल आकाश के भारतीय सेना में शामिल होते ही देश की रक्षा व्यवस्था को बहुत ज्यादा मजबूती मिली है। तो देर किस बात की आईए जानें, सुपरसोनिक मिसाइल आकाश की वो खूफियां जिनसे दुश्मन सेना खौफ खाती है।
1- सुपरसोनिक मिसाइल आकाश 30 किमी. के रेंज में एक साथ 5 विमानों पर हमला करने में पूरी तरह से सक्षम है।
2- इस मिसाइल की अटैक स्पीड 14,333 किमी/घंटा है।
3- पौने 6 मीटर लंबी आकाश मिसाइल का कुल वजन 720 किलोग्राम है।
4- अत्याधुनिक रडार के दिशा-निर्देशन पर यह मिसाइल अपने लक्ष्य पर निशाना साधती है।
5- इस मिसाइल को डीआरडीओ ने बनाया है।
6- आकाश मिसाइल से जुड़ा रडार राजेंद्र करीब 100 लक्ष्यों का पता लगा सकता है, साथ में 12 मिसाइलों को कंट्रोल करने की क्षमता रखता है।
7- रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, आकाश मिसाइल तकनीक में अमेरिकी मिसाइल एमआईएम 104 पैट्रियट के समान है।