सनी देओल की भाजपा में एंट्री के बाद पागल हुआ सोशल मीडिया, बन रहे हैं ऐसे फनी मीम्स
बॉलीवुड के स्टार और दमदार एक्टर सनी देओल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही राजनीति में एंट्री ली है। खबरों केे मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी सनी देओल को गुरदासपुर से टिकट दे सकती है।
बता दें कि साल 1982 में रिलीज हुई सुपरहिट मूवी बेताब से सनी देओल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। घायल, दामिनी, डर, बॉर्डर, गदर, क्रोध, आग का गोला और हिम्मत सनी देओल की सुपरहिट फिल्में हैं।
इन दिनों सनी देओल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। उनकी फिल्मों के शानदार डायलॉग्स को लेकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। बता देें कि इंटरनेट पर कई फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं।
— यूजर्स ने सनी की फिल्म दामिनी के संवाद, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख पर कई तरह के मीम्स शेयर किए हैं।
एक यूजर ने लिखा- अयोध्या केस की सुनवाई के दौरान सनी देओल।
— एक यूजर ने लिखा है- सनी देओल अगली सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए। लगे हाथ लोगों ने पाकिस्तान को भी आड़े हाथ ले लिया
— एक यूजर ने यह भी लिखा- सनी देओल ने भाजपा ज्वॉइन कर ली है। डरो पाकिस्तान डरो।
— एक यूजर ने मूवी बॉर्डर का सीन शेयर करते हुए लिखा है- अगली बार जब पाकिस्तान का एफ-16 विमान भारत आएगा तो...।