रूस और इजराइल की वायुसेना के मुकाबले इंडियन एयरफोर्स की ताकत, जरूर पढ़ें यह खबर
दोस्तों, इस बात को सभी जानते हैं कि बाहरी आक्रमणों से देश की रक्षा तथा दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने के लिए दुनिया का हर देश एक शक्तिशाली सेना रखता है। बदलते दौर के साथ अब हर राष्ट्र युद्ध के किसी भी मोर्चे पर कमजोर नहीं दिखना चाहता है। आइए जानें, अमेरिका, रूस, इजराइल, ब्रिटेन तथा इंडियन एयरफोर्स की ताकत के बारे में।
अमेरिका की वायुसेना
दोस्तों, इस बात को पूरी दुनिया जानती है कि अमेरिका की वायुसेना ताकत के मामले में पहले स्थान पर है। बता दें कि विश्व की सभी वायुसेनाओं के हथियार के बराबर अकेले अमेरिकी वायुसेना के पास हथियार मौजूद है। अमेरिका के विमानों की संख्या 5,638 है, जबकि लड़ाकू विमानों की संख्या 3,680 है। अमेरिकी वायुसेना में कुल 332,854 सैनिक हैं।
रूस की वायुसेना
गुजरते वक्त के साथ रूस अपनी सैन्य ताकत में लगातार इजाफा करता रहा है। वह जिस गति से अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है, ऐसा लगता है वह एक बार फिर से सुपर पॉवर बनना चाहता है। रूस के पास कुल विमानों की संख्या 10,000 है। जबकि 4500 लड़ाकू विमान है। वहीं वायु सैनिकों की संख्या 160,000 है।
इजराइल की वायुसेना
लगातार युद्ध की विभिषिका से जूझ रहे इजरायल की वायुसेना बहुत ही ताकतवर है। इस देश की एयरफोर्स के पास कुल 1964 विमान हैं। जबकि लड़ाकू विमानों की संख्या 396। वहीं वायु सैनिकों की संख्या 27, 000 है।
भारतीय वायुसेना
अगर हम इंडियन एयरफोर्स की बात करें तो इसके पास कुल 1,500 विमान हैं। लड़ाकू विमानों की संख्या 300 है, वहीं वायुसेना में 170,000 सैनिक मौजूद हैं।
ग्रेट ब्रिटेन की वायुसेना
रॉयल एयरफोर्स के नाम से मशहूर ग्रेट ब्रिटेन की वायुसेना दुनिया की सबसे पुरानी वायुसेना है। इस देश के पास कुल विमानों की संख्या करीब 1,004 है। जबकि लड़ाकू विमानों की संख्या 240 है। अगर वायु सैनिकों की बात करें तो इनकी संख्या 41,300 है।