देश-दुनिया से जुडी हर वो खबर ... जो आपको जानना हैं जरुरी। राजनीति और सैन्य क्षेत्रों से जुडी लेटेस्ट और रोचक ख़बरों के लिए चैनल को फॉलो करें।

दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण पीएम मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे। 182 मीटर ऊंची इस प्रतिमा को सजाने के लिए गुजरात सरकार ने दुबई की कंपनी को 1.23 करोड़ का ठेका दिया हैं। हाल ही में इस प्रतिमा की सुनहरी रोशनी से दमकती हुई तस्वीर सामने आई थी।

दूधिया रोशनी से दमकते स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर की पहली तस्वीर ने लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया हैं। दुबई की कंपनी ने इस प्रतिमा को सजाने के लिए 24 फ्रेजर की लाइट एक ही खंभे पर लगाई हैं, जिसका एक बल्ब ही 1 हजार वॉट की क्षमता हैं।

सरदार पटेल के इस स्टैच्यू में एक लिफ्ट लगाई गयी हैं, जिसके द्वारा पर्यटक सरदार के हृदय तक जा सकेंगे। इसके अलावा इस मूर्ति को वडोदरा के पास नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर के केवाड़िया कॉलोनी गांव में सात किलोमीटर दूर से देखा जा सकता हैं।

दोस्तों स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के संदर्भ में हमारी इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें। अन्य राजनीतिक ख़बरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो जरूर करियेगा।

Related News