इंटरनेट डेस्क। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक रेस्टोरेंट सोनिया गांधी को पहली बार देखते ही राजीव उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। एक साक्षात्कार के दौरान राजीव गांधी ने बताया था कि वह उस इटालियन लड़की की पास वाली सीट पर बैठना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिक चार्ल्स एंटोनी से निवेदन भी किया था।

चार्ल्स एंटोनी के मुताबिक, सोनिया की पास वाली सीट के लिए मैंने राजीव गांधी से कहा था कि इसके लिए आपको दोगुना बिल पे करना होगा। इस पर राजीव तुरंत तैयार हो गए थे। राजीव गांधी ने उस दिन उसी रेस्टोरेंट में एक पेपर नैपकिन पर कविता लिखकर साथ में महंगी वाइन की बॉटल सोनिया के पास भेजी थी।

राजीव गांधी ने सिमी ग्रेवाल को दिए साक्षात्कार में बताया था कि सोनिया को जब मैंने पहली बार देखा तभी समझ गया कि यह लड़की मेरे लिए ही बनी है। वह बेहद मिलनसार, कुछ ना छुपाने वाली तथा स्ट्रेट फॉरवर्ड और आउटस्पोकन है। इसके बाद शुरू हुई राजीव गांधी और सोनिया की रोमांटिक लव स्टोरी।

गौरतलब है कि इटली के ट्यूरिन शहर नजदीक एक छोटे से गांव लूसियाना में जन्मी एन्टो निया मैनो यानि सोनिया गांधी कुछ ही दिनों बाद भारत के सबसे राजनीतिक घराने की बहू बन गईं। राजीव की शादी में सोनिया के घरवाले उपस्थित नहीं थे, ऐसे में उनका कन्यादान राजीव के खास दोस्त अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने किया था। इस शादी समारोह में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, तत्कालीन राष्ट्रपति जाकिर हुसैन, संजय गांधी, अमिताभ बच्चन, तेजी बच्चन, हरिवंश राय बच्चन, विजया लक्ष्मी पंडित उपस्थित थीं।

Related News