रायबरेली की जनता को सोनिया गांधी ने लिखा भावुक पत्र, बोली-मैं सच्चे मन से आभारी हूं
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पडा। एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। तो वहीं यूपी में कांग्रेस का बहुत बुरा प्रदर्शन रहा है। यूपी में कांग्रेस ने एक सीट पर ही जीत हासिल की। बता दें कि यूपी में रायबरेली और अमेठी गांधी परिवार को गढ़ माना जाता है। इस बार चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी को हार का सामना करना पडा। तो वहीं रायबरेली से सोनिया गांधी को जीत मिली।
इस जीत के बाद सोनिया गांधी ने रायबरेली की आवाम को भावुक खत लिखा। जिसमें उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सपा, बसपा और स्वाभिमान दल को भी अपनी जीत में योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि आपने एक बार फिर मुझमें विश्वास जताया, इसके लिए मैं सच्चे मन से आभारी हूं...आप मेरा परिवार हैं, आपसे मुझे जो संबल और हौसला मिलता रहा है, वही मेरी असली धरोहर है। मैंने इस वृहद परिवार का हर तरह से ख्याल रखने का हमेशा प्रयास किया है...आगे भी इसमें कमी नहीं आने दूंगी।
लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने इस्तीफे की पेशकश
राम मंदिर पर बोले मोहन भागवत: राम का काम करना है और वो होकर रहेगा