साल 2019 में मोदी सरकार द्वारा किये गए कुछ ऐसे राजनैतिक घटनाक्रम जिसने देश की दशक को बदल दिया
आज साल 2019 का अंतिम दिन है और आज हम पुरे साल को ध्यान में रखकर राजनीति की बात करे तो जब 2014 में मोदी का गुजरात से आकर राष्ट्रीय राजनीति पर छा जाना राजनीति दशक की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में एक है। मोदी का राजनेता से कल्ट बन जाना इंदिरा के बाद दूसरा ऐसा उदाहरण है।
वैसे 2019 मोदी सरकार के लिए बहुत ही खास है, क्योकि इस साल मोदी जी की दूसरी बार सर्कार बानी ऊपर से उन्होंने ऐसे कामों को अंजाम दिया है जो काफी समय से देश के लिए संकट बनकर बैठा था, सबसे पहले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का खत्म होना, 600 सालों से चले आ रहे अयोध्या मसले का हल निकल जाना, 35 सालों के बाद प्रचंड बहुमत के साथ देश के राजनीतिक क्षितिज पर मोदी का छा जाना, उनके बाद तीन तलाक का मामला और अंत में नागरिकता संसोधन कानून जिसको लेकर आज भी विरोध किया जा रहा है। लेकिन उम्मीद है जल्द सबकुछ सही हो जायेगा।
2019 को राजनैतिक घटनाक्रम के हिसाब से इस दशक का सबसे महत्वपूर्ण साल बनाता है,और इन घटनाओं ने इस दशक के राजनैतिक परिदृश्य को बदला हो ऐसा है।