ड्रेसिंग स्टाइल के मामले में बाकि सभी को मात देती थी पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, देखे तस्वीरें
देश की पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को कौन नहीं पहचानता है। लेकिन आज बहुत दुःख के साथ ये कहना पड़ रहा है कि वो अब हमारे बीच नहीं रही। दिल का दौरा पड़ने से भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है। लेकिन उनकी छवि हमेशा हमारे बीच रहेगी वो चौड़े बॉडर वाली खूबसूरत साड़ी, बीच मांग सिन्दूर से भरी, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी सजी, मुस्कुराता चेहरा और आँखों में आत्मविश्वास की चमक उनका ये छवि हमें हमेशा उनकी याद दिलाएगी।
वैसे बात करें उनके ड्रेसिंग स्टाइल की तो पिछले कुछ सालों में उनके स्टाइल में साड़ी के साथ हाफ जैकेट भी जुड़ गया है, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा क्लासी लगने लगा था। सुषमा स्वराज साड़ी के साथ हमेशा मैचिंग जैकेट पहनती थी ये उनका सिग्नेचर स्टाइल है। सुषमा को सिल्क और कॉटन की साड़ियां पहनना पसंद करती थी। और साथ में बड़ी सी लाल बिंदी जो उन्हें बेहद खास लुक देता था।
सुषमा स्वराज स्वभाव से एक धार्मिक महिला हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि पहनावे से लेकर खाने तक में ये दिन के हिसाब से रंगों का चयन करती हैं। हिन्दू मान्यता के अनुसार हफ्ते के सातों दिन सात अलग अलग देवताओं को समर्पित होते हैं। उन देवताओं को प्रसन्न करने के लिए ही उस ख़ास दिन पर उनके पसंद के रंगों को महत्व दिया जाता है। इसलिए सुषमा स्वराज हफ्ते के सातों दिन अलग अलग रंग की साड़ी पहनती थी।