हर 24 घंटे के भीतर अमेरिका में हजारों लोगों की जान ले रहा है, इस वक्त समूचा विश्व एक ऐसी बिमारी से लड़ रहा है लेकिन अमेरिका की हालात बहुत ख़राब हो रही है। सबसे से विकसित देश का तमगा लेने वाला अमेरिका भी इस वायरस के आगे पस्त नजर आ रहा है, पिछले 24 घंटो के आंकड़े पर नजर डालें तो न्यूज एजेंसी AFP ने जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय का हवाला देते हुए लिखा कि अमेरिका में COVID19 से पिछले 24 घंटे में 1,783 लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि एपीएफ की रिपोर्ट पर नजर डालें तो अमेरिका में अबतक 15,774 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4,32,596 लोग इससे संक्रमित हैं,लगातार इन आंकड़ो में इजाफा हो रहा है। ऐसा नहीं है कि अमेरिका हाथ पर हाथ धरे बैठा है, यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके देश में फिलहाल कोरोना वायरस की 10 दवाइयों का क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है, फिलहाल अमेरिका के पास अब तक इस बिमारी से लड़ने का कोई तोड़ नहीं है।

पूरी दुनिया में इस महामारी से हुई सबसे अधिक मौतों के मामले में इटली के बाद अब अमेरिका दूसरे स्थान पर है, इटली में अब तक सर्वाधिक कुल 17,669 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के कारण कई देशों ने लॉकडाउन लगा रखा है. लेकिन उसके बाद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Related News