टीवी से दूर राजनीति का सफर करने से शुरू करने वाली अमेठी के सांसद और केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को आपने टीवी पर सास के रूप में कई बार देखा होगा लेकिन अब वह असल जिंदगी में भी सास बन चुकी है।

हाल ही में स्मृति ने इस बात का खुलासा किया स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी शैनेल ईरानी ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ सगाई कर ली और अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा लिया इस खास मौके पर तस्वीरों को शेयर करते हुए स्मृति ने फैंस के साथ ही गुड न्यूज़ शेयर की।

इसके साथ ही स्मृति ने केप्शन में लिखा कि 'अर्जुन भल्ला के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है ,स्वागत है इस पागल फैमिली में ससुर के तौर पर एक पागल आदमी का सामना करने के लिए और उससे भी बुरी सास यानी मेरा सामना करने के लिए तुम्हें आशीर्वाद (ये तुम्हे ऑफिसियल चेतावनी दे दी गयी है ) खुश रहो शैनेल ईरानी

Related News