इंदौर में जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था| उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की तुलना 'काले अंग्रेजों' से की थी| कांग्रेस नेता ने कहा था कि पीएम मोदी उस नई-नवेली दुल्हन की तरह हैं, जो रोटी कम बेलती हैं और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं| चुनाव प्रचार करने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि मैं चौकीदारों को रोकने आया हूं और मोदी को ठोकने आया हूं| राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट| तीन मोदी भाग गए, चौथा बोल रहा झूठ|

नवजोत सिंह सिद्धू के 'काले अंग्रेज' वाले बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ, गरीबों के चाहने वाले हैं| उन्होंने कहा कि सिद्धू मोदी जी की तुलना
'काले अंग्रेज' से करते हैं, तो क्या सोनिया गांधी हिंदुस्तानी हैं| उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अपने इटेलियन रंग पर इतना गुमान न कर, २३ मई को परिणाम के साथ ही ये गुमान का रंग उतर जाएगा|

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि क्वात्रोची मामा का रंग इनको पसंद है| बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता का ये बयान उनकी भारतीय लोगों और महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है| जनता 23 मई को कांग्रेस के असली रंग को उन्हें बताएंगी| पात्रा ने 'टाइम' पत्रिका में प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े लेख के संदर्भ में कहा कि पाक लेखक इस लेख के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है और राहुल गांधी इसे ट्वीट कर रहे हैं|

संबित पात्रा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधते हुए कहा की सिद्धू अभी तक सैम पित्रोदा के 1984 सिख दंगों पर दिए बयान को लेकर कुछ क्यों नहीं बोले?

Related News