शाहिद अफरीदी की पाकिस्तान को नसीहत- पहले अपने 4 प्रांत संभालो, फिर करो कश्मीर की चिंता
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को एक बड़ी नसीहत दी है। अफरीदी के इस बयान के बाद पाक में सियासी घमासान मचा हुआ है। बता दें कि इंग्लैंड के हाउस ऑफ कॉमन्स में शाहिद आफरीदी ने कहा कि अब पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए।
शाहिद अफरीदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पाकिस्तान से अपने 4 प्रांत तो संभलते नहीं है, इसलिए देश को कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए। दरअसल शाहिद अफरीदी इंग्लैंड में अपनी संस्था आफरीदी फाउडेंशन से जुड़े किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।
इमरान खान जब से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं, तभी से कश्मीर को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर की समस्या को शांतिपूर्वक एकसाथ बैठकर सुलझाने की बात कही थी।
हांलाकि इससे पहले शाहिद अफरीदी कश्मीर को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं। पिछले साल भारत में आयोजित टी-20 विश्वकप के दौरान एक मैच में शाहिद अफरीदी ने कहा था कि हमें सपोर्ट करने के लिए कश्मीर से भी कुछ लोग आए हैं, मैं उनका धन्यवाद करता हूं।
शाहिद अफरीदी ने साल 2017 में ट्विटर के जरिए कश्मीर की आज़ादी को लेकर समर्थन दिया था। उन्होंने लिखा था कि आई स्टैंड विथ कश्मीर, कश्मीर सॉलिडेरिटी डे। अफरीदी ने लिखा था कि कश्मीर में आजादी की आवाज को दबाया जा रहा है तथा बेगुनाहों को मारा जा रहा है। यह देखकर हैरानी होती है कि संयुक्त राष्ट्र संघ इस मामले में कुछ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।