फ्रांस में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक हुई। इस अहम बैठक में कश्मीर का भी मुद्दा उठा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने इस वैश्विक मंच से साफ कर दिया कि कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच का है। इस मामले पर किसी भी तीसरे देश का दखल भारत को मंजूर नहीं है।

आपके जानकारी के लिए बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले फ्रांस का दौरा किया, इसके बाद यूएई और बहरीन होते हुए वापस फ्रांस आ गए। यहां उनको जी-7 देशों के सम्मेलन में भाग लेना था। हालांकि इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की।

राष्ट्रपति ट्रंप और मोदी जी केबीच कश्मीर के मुद्दे पर बात हुई इसपर पीएम मोदी मानते हैं कि इस पर उनका नियंत्रण है। वे पाकिस्तान के साथ बात करेंगे और वे कुछ ऐसा करेंगे जो बेहतर होगा। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने में जुटे हैं, लेकिन उन्हें न तो किसी मंच पर इसमें सफलता मिल रही है और न ही कोई देश इस पर उनका साथ दे रहा है। अब देखते है पाकिस्तान क्या नया खेल खेलती है।

Related News